खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार बरसात के कारण दोनों जिलों के कई इलाके पानी में डूब गये हैं और कुछ जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ने से वे उफान पर हैं. सालबनी इलाके में तमाल नदी का पानी बढ़ने से नदी पर बना लकड़ी का पुल टूटकर बह गया. वहीं, घाटाल के चंद्रकोना में शीलावती और केठिया नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. पानी के तेज बहाव से कई बांध टूट गये, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया. झाड़ग्राम जिले के बिनपुर दो नंबर ब्लॉक के एटाला इलाके में ताराफनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे फेयर वेदर ब्रिज पानी में डूब गया. इसके कारण झाड़ग्राम और बांकुड़ा जिलों के बीच संपर्क टूट गया है. शिलदा इलाके में भी सड़कें पानी में डूब गयीं और बाजारों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें