पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 20, 2025 1:23 AM
an image

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार बरसात के कारण दोनों जिलों के कई इलाके पानी में डूब गये हैं और कुछ जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ने से वे उफान पर हैं. सालबनी इलाके में तमाल नदी का पानी बढ़ने से नदी पर बना लकड़ी का पुल टूटकर बह गया. वहीं, घाटाल के चंद्रकोना में शीलावती और केठिया नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. पानी के तेज बहाव से कई बांध टूट गये, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया. झाड़ग्राम जिले के बिनपुर दो नंबर ब्लॉक के एटाला इलाके में ताराफनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे फेयर वेदर ब्रिज पानी में डूब गया. इसके कारण झाड़ग्राम और बांकुड़ा जिलों के बीच संपर्क टूट गया है. शिलदा इलाके में भी सड़कें पानी में डूब गयीं और बाजारों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

शीलावती नदी पर बना लकड़ी का पुल टूटा, यातायात बाधित

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना दो नंबर ब्लॉक की बांदीपुर ग्राम पंचायत के बागपोता इलाके में शीलावती नदी पर बना लकड़ी का पुल पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया. इससे इलाके में यातायात बाधित हो गया है और बागपोता तथा श्रीरामपुर के बीच सीधा संपर्क टूट गया.

, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शीलावती नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था. नदी में पानी बढ़ने से ही यह पुल टूट गया, जिससे आवागमन और नदी पार करने की समस्या खड़ी हो गयी है. इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि बागपोता से श्रीरामपुर आने-जाने और नदी पार करने के लिए यही एकमात्र लकड़ी का पुल था. अब इसके टूट जाने से उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है, जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version