कल्याणी : पैदल देश भर में यात्रा कर बलात्कारियों को मृत्युदंड देने की मांग

देश में बलात्कार की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लेकिन बलात्कारियों को उस तरह से सजा नहीं दी जा रही है.

By SANDIP TIWARI | May 15, 2025 12:13 AM
feature

कल्याणी. बलात्कारियों के लिए तत्काल मृत्युदंड की मांग को लेकर गोवा निवासी एक व्यक्ति ने दो नाबालिग लड़कियों के साथ पूरे देश की पैदल यात्रा शुरू की है. उनका कहना है कि देश में बलात्कार की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लेकिन बलात्कारियों को उस तरह से सजा नहीं दी जा रही है. गोवा निवासी सुनील चौहान भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लेकर पैदल देशभर की यात्रा कर रहे हैं और सरकार से यही गुहार लगा रहे हैं. उनके साथ 11 और 9 वर्ष की उनकी दो नाबालिग बेटियां भी हैं. कुछ वर्ष पहले उनकी पत्नी की एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. दूसरी ओर, देशभर में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं समय-समय पर देखने को मिलती रहती हैं. यहां तक कि बलात्कार के बाद उनकी हत्या भी कर दी जाती है. दुष्कर्मी नाबालिगों को भी नहीं बख्श रहे. उन्होंने बलात्कारियों को सीधे गोली मारने की मांग की है. सरकार को दी गयी इस याचिका के साथ वह 2023 से अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ पूरे देश की पैदल यात्रा कर रहे हैं.

उनकी यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. बुधवार को वह नदिया जिला के शांतिपुर थाना अंतर्गत बबला में 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचे. अब वह कृष्णनगर के लिए रवाना हो गये हैं.

सुनील चौहान ने बताया कि चूंकि अब गर्मी बहुत अधिक है, इसीलिए वह सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आम लोग भी काफी सहयोग कर रहे हैं. वे आवास से लेकर भोजन और पेय तक सब कुछ उपलब्ध करा रहे हैं. वे किसी धार्मिक आश्रम, मंदिर या पेट्रोल पंप पर आराम करते हैं और अगले दिन फिर यात्रा शुरू करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version