फोरेंसिक अधिकारियों ने रेल पटरी से नमूना हासिल किया

गड़बेता में रेल पटरी पर हुए विस्फोट को उजागर करने और घटना की सच्चाई सामने के लिए फोरेंसिक जांच टीम के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 6, 2025 1:40 AM
an image

रेल पटरी पर विस्फोट का मामला

खड़गपुर. गड़बेता में रेल पटरी पर हुए विस्फोट को उजागर करने और घटना की सच्चाई सामने के लिए फोरेंसिक जांच टीम के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरु कर दी है. टीम के दो अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और रेल पटरी से नमूने को हासिल किया. गौरतलब है कि घटनास्थल पर रेल पटरी के पास पडे़ पत्थरों में सफेद रंग का पाउडर जैसा कुछ पदार्थ पाया गया था. जांच कर रहे फोरेंसिक अधिकारियों ने कुछ भी खुलकर बताने से इंकार किया. अधिकारियों का कहना है कि रेल पटरी से नमूने को संग्रह करके जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने के बाद ट्रेन के गार्ड और चालक से इस बारे में पूछताछ कर जानकारी ली जायेगी. इसके बाद ही घटना की सच्चाई सामने आयेगी. वहीं रेल पटरी में हुए विस्फोट के तार माओवादी संगठन से जुड़े होने की अटकलें भी तेज हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version