धोखाधड़ी का आरोपी बैंक का पूर्व रिलेशनशिप मैनेजर गिरफ्तार

ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित वृद्धा ने शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी थी इसकी शिकायत

By SANDIP TIWARI | May 29, 2025 11:05 PM
feature

ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित वृद्धा ने शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी थी इसकी शिकायत मामले की गंभीरता को देखते हुए लालबाजार के एंटी चीटिंग विभाग की टीम ने शुरू की थी जांच आरोपी को बुधवार रात को ढाकुरिया से किया गया अरेस्ट कोलकाता. शेयर मार्केट में निवेश करने पर मोटी रकम मिलने का प्रलोभन देकर एक वृद्ध महिला से 35 लाख रुपये लेकर उसके साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में लालबाजार के एंटी चीटिंग विभाग की टीम ने तारक भौमिक नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह एक प्राइवेट बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर का काम करता था. हाल ही में उसे काम से हटा दिया गया था. आरोपी को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे नौ जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. क्या है मामला: 75 वर्षीय पीड़िता ने शेक्सपीयर सरणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. इसमें पीड़िता ने बताया कि आरोपी शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक निजी बैंक का कर्मचारी था. वहां वह रिलेशनशिप मैनेजर के पोस्ट पर काम करता था. शिकायतकर्ता महिला ने उस बैंक में 35 लाख रुपये जमा करके रखे थे. किसी परेशानी के चलते शिकायतकर्ता आरोपी व्यक्ति के पास गयी थी. तब तारक भौमिक ने बुजुर्ग महिला से कहा कि वह उसके रुपये को शेयरों में निवेश करेगा. इससे उनके रुपये काफी जल्दी बढ़ जायेंगे. पीड़िता ने बताया कि निवेश के लिए रुपये लेने के बावजूद आरोपी उसे उसके रुपये वापस नहीं कर रहा था. जिसके बाद उसने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराने का फैसला लिया. लालबाजार के एंटी चीटिंग विभाग ने शुरू की जांच अदालत में गुरुवार को सरकारी वकील अरूप चक्रवर्ती ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लालबाजार के एंटी चीटिंग विभाग की टीम ने इसकी जांच शुरू की. जिसके बाद आरोपी तारक भौमिक को दक्षिण कोलकाता के ढाकुरिया इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ कर ठगी की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version