कोलकाता. भाजपा सांसद और कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत के कारण नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया है. बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भी ले जाया जा सकता है. पूर्व जस्टिस गांगुली (63) को कुछ दिन पहले महानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां पहले उन्हें आइसीयू में रखा गया था, लेकिन मंगलवार रात से सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के कारण उनको अब वेंटिलेशन पर रखा गया है. बताया गया है कि अभिजीत गांगुली एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस (अग्न्याशय) से पीड़ित हैं.
संबंधित खबर
और खबरें