कोलकाता. भाजपा के पूर्व सांसद जॉन बारल को लेकर अटलों का बाजार गर्म है. कयास लगाये जा रहे हैं कि वह एक बार फिर भाजपा में सक्रिय हो सकते हैं, क्योंकि रविवार सुबह पूर्व सांसद के घर पर भाजपा नेताओं के एक समूह की मौजूदगी से उत्तर बंगाल में ऐसी अटकलें तेज हो गयी है. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रविवार सुबह बानरहाट स्थित जॉन बार्लर के लक्ष्मीपारा चाय बागान का दौरा किया. अलीपुरद्वार से भाजपा सांसद मनोज तिग्गा, दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट , कालचीनी विधायक विशाल लामा और अलीपुरदुआर जिला भाजपा अध्यक्ष मिठू दास उपस्थित थे. इससे पता चलता है कि जॉन बारला फिर से भाजपा में सक्रिय होने जा रहे हैं. हालांकि, बारला के करीबी लोगों का दावा है कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. जॉन बारला की पत्नी महिमा बारला का 23 अप्रैल को किडनी की समस्या के कारण निधन हो गया था. रविवार को लक्खीपाड़ा चाय बागान में उनकी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. ऐसे में कई भाजपा नेता वहां मौजूद थे. इस दौरान श्री बारला ने कहा कि कई भाजपा नेता मेरी पत्नी के अंतिम संस्कार में आये थे. मैं इसके लिए उन सभी नेताओं का आभारी हूं. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने के बाद बराला ने भाजपा से दूरी बढ़ानी शुरू कर दी थी. उन्होंने कई मौकों पर पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस बीच, तृणमूल से श्री बारला से नजदीकियां बढ़ती नजर जा रही थीं. कुछ महीने पहले पूर्व भाजपा सांसद मुख्यमंत्री के आधिकारिक समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली से उत्तर बंगाल गये थे.
संबंधित खबर
और खबरें