विकसित राष्ट्र के लिए बंगाल का विकास आवश्यक : मोदी
अलीपुरदुआर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी व अन्य.
By BIJAY KUMAR | May 29, 2025 10:57 PM
अलीपुरदुआर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर जिले में 1,010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की यात्रा के लिए पश्चिम बंगाल का विकास आवश्यक और अनिवार्य है. यह परियोजना अलीपुरदुआर और पड़ोसी कूचबिहार जिलों में लागू की जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के 2.5 लाख से अधिक घरों के साथ-साथ वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोगकर्ताओं को पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराना है.
क्षेत्र की अनूठी भौगोलिक और सांस्कृतिक विरासत का वर्णन करते हुए पीएम मोदी ने कहा : अलीपुरदुआर की यह धरती न केवल सीमाओं से जुड़ी है, बल्कि संस्कृतियों से भी जुड़ी है. एक तरफ भूटान की सीमा है, तो दूसरी तरफ स्वागत करता असम है. एक तरफ जलपाईगुड़ी की खूबसूरती है, तो दूसरी तरफ कूचबिहार का गौरव है.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, अलीपुरदुआर के संसद सदस्य मनोज तिग्गा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है