उत्तर बंग एक्सप्रेस से 94.314 किलोग्राम गांजा के साथ चार आरोपी हुए गिरफ्तार

जहांगीर आलम असम का जबकि अन्य तीनों आरोपी बंगाल के कूचबिहार के रहनेवाले हैं.

By GANESH MAHTO | July 30, 2025 1:29 AM
an image

कोलकाता. क्राइम इंटेलिजेंस की बर्दवान शाखा और रेलवे सुरक्षा बल बर्दवान ने उत्तर बंग एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा के साथ चार लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर 28 जुलाई को सीआइबी बर्दवान की टीम ने 13148 उत्तर बंग एक्सप्रेस में कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपी तस्करों की पहचान जहांगीर आलम (25), राधाकांत बर्मन (46), साहिनूर हक (32) और रसीदुल हुसैन (45) के रूप में हुई है. जहांगीर आलम असम का जबकि अन्य तीनों आरोपी बंगाल के कूचबिहार के रहनेवाले हैं. आरोपियों के पास से जब्त गांजा का वजन 94.314 किलो है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 9,40,000 रुपये है. 28 जुलाई को उत्तर बंग एक्सप्रेस में प्रतिबंधित सामान लेकर कुछ तस्करों के यात्रा करने की सूचना मिलते ही आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रेन में छापेमारी की. संयुक्त कार्रवाई में सीआइबी बर्दवान, बोलपुर, रामपुरहाट आरपीएफ के साथ डॉग स्क्वायड की टीम शामिल थी. ट्रेन के आने से पहले टीम बर्दवान स्टेशन के प्लेटफार्म पर तैनात हो गयी. आरपीएफ अधिकारी सीसीटीवी से भी प्लेटफॉर्म पर नजर रखे हुए थे. लगभग रात 2:36 बजे, उत्तर बंग एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर-5 पर पहुंची. चार संदिग्ध लोगों को 10 बैगों के साथ ट्रेन से उतरते देखा गया. पहले से तैनात आरपीएफ की टीम ने चारों आरोपियों से पूछताछ की और समान की तलाशी ली. तलाशी में बैगों से भारी मात्रा में गांजा बरामद किये गये. गांजा का वजन 94.314 किलोग्राम था. गांजा 10 पैकेटों में था. कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, जब्त किये गये नशीले पदार्थों और चार आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए एनसीबी/कोलकाता के प्रतिनिधि को सौंप दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version