24 वर्षीय युवक को खेत से बरामद किया गया
प्रतिनिधि, हुगली.
हुगली ग्रामीण पुलिस ने गुरुवार रात एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अपहृत युवक को आठ घंटे के भीतर मुक्त करा लिया और चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. अपहृत युवक की पहचान शेख माफुज (24) के रूप में हुई है, जो हसनपुर (कुमारकुंडू) इलाके का निवासी है. दो अन्य अपहरणकर्ता की तलाश जारी है.
इस पूरे घटनाक्रम पर आज शाम सिंगुर थाना परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कृषाणु राय ने विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर डीएसपी अग्निश्वर चौधरी और सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत चटर्जी भी उपस्थित थे. पुलिस का कहना है कि फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
कृषाणु राय के अनुसार, रात करीब साढ़े नौ बजे शेख माफुज की मां साहेनारा बेगम को फोन आया, जिसमें अपहरणकर्ताओं ने युवक की रिहाई के बदले आठ लाख रुपये की फिरौती की मांग की. इसके बाद परिवार ने तत्काल सिंगुर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
हुगली ग्रामीण पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए फोन नंबर को ट्रैक करना शुरू किया और जांच को तेज कर दिया. शुक्रवार तड़के, पुलिस ने हरिपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कामराजपुर इलाके के एक धान के खेत से अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया. मौके से शेख शरीफ, शेख नईम, शेख जाहंगीर और शेख हलीम नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि इन सभी की पीड़ित युवक से पहले से जान-पहचान थी और उन्होंने साजिशपूर्वक उसे ‘सोने के आभूषण बनाने के काम’ का झांसा देकर बुलाया था और फिर अपहरण कर लिया.
पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया है. गिरफ्तार चारों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 137, 140(2) सहित अन्य संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कुल छह लोग इस अपराध में शामिल थे, जिनमें से दो अब भी फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है