कांथी में हुई दुर्घटना, ऑटो चालक समेत कुल पांच लोगों की हुई मौत
प्रतिनिधि, हल्दियाशेख मतीर नयी दिल्ली में हॉकरी करता था. काम के सिलसिले में वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में किराये का मकान लेकर रहता था. मतीर की साली अफसाना भी अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती थी. गत मंगलवार की रात मतीर व अफसाना अपने परिवार के साथ घर जाने के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे. बुधवार की रात वे तमलुक स्टेशन पहुंचे. स्टेशन से घर ले जाने के लिए उन्होंने एक ऑटो को किराया पर लिया. ऑटो चालक को मिलाकर वाहन में आठ लोग सवार थे. 116बी राष्ट्रीय मार्ग से गुजरने के दौरान ऑटो को पीछे से एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक को धक्का मारने के बाद सड़क पर पलट गया.
मृतकों के एक रिश्तेदार शेख जोसेफ ने बताया कि मतीर व उसका परिवार एक वर्ष बाद घर लौट रहा था और यह हादसा हो गया. घटना को लेकर परिवार में शोक है. खेजुरी थाने के ओसी प्रलय चंद ने कहा कि घातक ट्रक को जब्त कर लिया गया है. आरोपी चालक व हेल्पर की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है