झारखंड से बरामद हुए चोरी के वाहन
प्रतिनिधि, बैरकपुर.
उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार की देर रात कार और विभिन्न प्रकार के वाहनों की चोरी के मामले में मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया.
इसके साथ ही चोरी के सात चारपहिया वाहन बरामद किये गये. पुलिस कमिश्नरेट के डीडी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गयी. डीसी सेंट्रल इंद्रबदन झा, बैरकपुर व घोला के एसीपी तनय चटर्जी, बैरकपुर एसीपी मोहम्मद बदरुज्जमां और कमिश्नरेट के अन्य उच्चाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. इंद्रबदन झा ने बताया कि पिछले कई महीनों से बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न इलाकों से चारपहिया वाहन चोरी हो रहे थे. खासकर कमिश्नरेट के मध्य क्षेत्र से, कई चारपहिया वाहन गायब हो रहे थे.
इस घटना को लेकर कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में कई शिकायतें दर्ज की गयीं थीं. पुलिस की जांच के दौरान गत 13 अप्रैल की रात घोला थाने की पुलिस ने मुड़ागाछा इलाके से अतर शेख नामक एक कार व वाहन चोरी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कमिश्नरेट की ओर से घोला, निमता, मोहनपुर और बासुदेवपुर थानों के अधिकारियों के साथ एक विशेष जांच दल का गठन किया गया.
पुलिस की टीम ने गिरफ्तार अतर शेख से गहन पूछताछ करने के बाद उन्होंने झारखंड के रंगा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चोरी के सात चारपहिया वाहन बरामद किये. इसके साथ ही उस क्षेत्र से रामप्रसाद साहा और अमित कुमार साहा नामक दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा मोहनपुर थाने की पुलिस ने कार चोरी की जांच के दौरान फरक्का से शम्सुद्दीन उर्फ मसूद नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मसूद फिलहाल पुलिस हिरासत में है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है