कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की ओर से सोमवार को धर्मतला में शहीद दिवस का आयोजन किया गया है. इस दौरान मंच पर तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा समेत चार नेता बीमार पड़ गये. सोमवार को अत्यधिक धूप होने के कारण शत्रुघ्न सिन्हा के साथ-साथ सांसदों में कीर्ति आजाद व शताब्दी रॉय और विधायक मदन मित्रा बीमार पड़ गये. इसके बाद चार नेताओं को एंबुलेंस से एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चारों नेताओं के स्वास्थ्य के बारे में खबर ली है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के तीन सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद व शताब्दी राय को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, जबकि मदन मित्रा की हालत खराब होने के कारण खबर लिखे जाने तक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें