डिजिटल अरेस्ट के नाम पर “1.55 करोड़ की ठगी

बेलघरिया थाना के शीतलातला इलाके के निवासी एक व्यक्ति से 1.55 करोड़ की ठगी की गयी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 8, 2025 1:25 AM
an image

बैरकपुर. बेलघरिया थाना के शीतलातला इलाके के निवासी एक व्यक्ति से 1.55 करोड़ की ठगी की गयी है. पीड़ित का नाम सुशांत कुमार आचार्य है. उन्होंने शिकायत दर्ज करायी है कि 17 जून से लेकर 3 जुलाई के बीच घटना हुई है. उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को सीबीआइ अधिकारी बताते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के मामला दर्ज है और इस मामले में गिरफ्तार का डर दिखाया गया. डिजिटल अरेस्ट के नाम पर नाम फोन कर वीडियो के जरिए मॉनिटरिंग करते हुए नजरदारी बढ़ा दी गयी और अंत में गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए मामला निपटने के नाम पर जालसाज ने आरटीजीएस के माध्यम से कई किश्तों में 1.55 करोड़ रुपये ले लिये. अंत में व्यक्ति को ठगी का एहसास हुआ तो उसने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version