निवेश के नाम पर 4.41 लाख की धोखाधड़ी, एक गिरफ्तार

विधाननगर साइबर क्राइम पुलिस ने सॉल्टलेक में एक व्यक्ति से निवेश के नाम पर 4.41 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में गुरुवार को एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 11, 2025 1:30 AM
an image

पुलिस ने ठगी गयी राशि में से 1,12,071 रुपये बरामद किये हैं

संवाददाता, कोलकाता

विधाननगर साइबर क्राइम पुलिस ने सॉल्टलेक में एक व्यक्ति से निवेश के नाम पर 4.41 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में गुरुवार को एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम सागर सरकार (24) है. वह सरसुना इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने जांच के दौरान ठगी की गयी राशि में से 1,12,071 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. यह धोखाधड़ी पिछले साल 12 फरवरी को हुई थी, जिसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जालसाज ने पीड़ित को फोन पर ऑनलाइन निवेश के जरिए दुगुनी आय का झांसा दिया था और एक लिंक भेजकर उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिए थे. विधाननगर साइबर क्राइम थाने में आइपीसी की धाराओं 419, 420, 406 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस अकाउंट को तुरंत फ्रीज कर दिया, जिसमें 4,41,550 ट्रांसफर किये गये थे, जिससे 1.12 लाख की वसूली संभव हो पायी. आरोपी को उसके ठिकाने सरसुना से पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किये गये जालसाज का लिंक एक पुराने धोखाधड़ी के मामले से भी जुड़ा हुआ पाया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक एप्पल आइफोन और आधार कार्ड जब्त किया है. पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version