फर्जी वेबसाइट बना कर धोखाधड़ी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

ऑनलाइन साइबर ठगी के एक सनसनीखेज मामले में हुगली जिला पुलिस ने पांडुआ थाना क्षेत्र के शेखपुकुर बालीघाट इलाके के रहने वाले 26 वर्षीय मोहम्मद अफसर को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 18, 2025 1:01 AM
an image

मोबाइल, नकदी समेत 23 सिम बरामद

प्रतिनिधि, हुगली.

ऑनलाइन साइबर ठगी के एक सनसनीखेज मामले में हुगली जिला पुलिस ने पांडुआ थाना क्षेत्र के शेखपुकुर बालीघाट इलाके के रहने वाले 26 वर्षीय मोहम्मद अफसर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 23 सिम कार्ड, आठ इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन, चार नये मोबाइल और 50,000 रुपये नकद बरामद किये हैं.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अफसर पांडुआ के सामंत गली स्थित एक बहुमंजिला अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर किराये पर रहकर यह साइबर ठगी का नेटवर्क चला रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात छापेमारी कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने एक प्रसिद्ध इ-कॉमर्स कंपनी की हूबहू नकली वेबसाइट तैयार की थी. वह इस फर्जी वेबसाइट का प्रचार फेसबुक पर विज्ञापन के ज़रिये करता था. जैसे ही ग्राहक वहां खरीदारी के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी दर्ज करते, अफसर उन डाटा को चुरा कर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. पहले वह ऑटो रिक्शा चलाता था. बाद में रंग मिस्री हो गया. हालांकि, हाल के महीनों में रहन-सहन में अचानक बदलाव आने पर पुलिस को हुआ शक हुआ.पुलिस ने आरोपी को चुंचुड़ा अदालत में पेश कर 10 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की. अब उससे इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और इसका नेटवर्क किन राज्यों या शहरों तक फैला है, इस बारे में पूछताछ हो रही है. पांडुआ थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है और जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version