धोखाधड़ी. फोन पे पर समस्या हुई, तो पीड़ित ने गूगल पर सर्च किया था हेल्पलाइन नंबर
संवाददाता, कोलकातापुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम घनश्याम हांसदा (27) है. वह देवघर के सालतर के श्यामपुर का रहनेवाला है. गिरफ्तार आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.
ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा आरोपी:
झांसे में आकर व्यक्ति ने जालसाज को एसबीआइ खाते का विवरण भी प्रदान कर दिया था, जिस कारण उनके एक और अकाउंट से रुपये निकाल लिये गये. कुल 4,98,499 रुपये गायब होने के बाद पीड़ित ने एयरपोर्ट थाने में शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए जिस अकाउंट में ठगी के रुपये ट्रांसफर हुए थे, उसकी जांच पड़ताल करते हुए देवघर में छापेमारी कर घनश्याम हांसदा को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है