हुगली. विश्व रेबीज दिवस (विश्व जलातंक दिवस) के अवसर पर रविवार को चुंचुड़ा स्थित राज्य पशु स्वास्थ्य केंद्र में आवारा कुत्तों और बिल्लियों के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 200 आवारा कुत्तों और बिल्लियों को रेबीज रोधी टीका लगाया गया. सृजिता दास, जो ट्यूशन पढ़ाकर अपनी जीविका चलाती हैं, पिछले कई सालों से लगभग 150 आवारा कुत्तों को प्रतिदिन भोजन कराती हैं और उनके बीमार होने पर इलाज भी करवाती हैं. उनकी मां, भाई और बड़ी बहन भी इस सेवा कार्य में उनका सहयोग करते हैं. आज के टीकाकरण अभियान में वह भी अपने ””””””””पशु बच्चों”””””””” को लेकर पहुंचीं. राज्य पशु स्वास्थ्य केंद्र के पशु चिकित्सक डॉ जयजीत मित्र ने जानकारी दी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 2030 तक रेबीज मुक्त विश्व का लक्ष्य रखा है. हर साल दुनिया भर में लगभग 70,000 लोग रेबीज से अपनी जान गंवाते हैं, जिनमें भारत में सबसे अधिक मामले सामने आते हैं. यदि आवारा और पालतू कुत्तों-बिल्लियों को समय पर रेबीज रोधी टीका दिया जाये, तो इस भयानक बीमारी को रोका जा सकता है. यह टीका निशुल्क दिया जाता है और मनुष्यों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लेने की सलाह देने के बजाय जानवरों को पहले ही टीका लगवाना ही असली समाधान है. इस अवसर पर प्रोग्रेसिव वेटनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन, हुगली जिला समिति की ओर से वर्ल्ड जूनोसिस डे भी मनाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें