कोलकाता. सिलीगुड़ी में फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक डिजिटल फोटो स्टूडियो पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास स्थित एक फोटो स्टूडियो में फर्जी दस्तावेज बनाये जा रहे हैं. सूचना के आधार पर एसओजी के अधिकारियों ने ग्राहक बनकर स्टूडियो से संपर्क किया और फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए कुछ हजार रुपये में सौदा तय किया. पुख्ता सबूत इकट्ठा होने के बाद पुलिस ने सोमवार को चित्तरंजन सरकार, षष्ठी मंडल, टीटू दास, विश्वजीत राय, मंगलू सिंह गौतम, हरिकिशोर राय और आवेश गुप्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने बताया कि यह स्टूडियो फर्जी आधार, वोटर कार्ड और जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज बनाने के लिए 5,000 से 10,000 तक वसूलता था.
संबंधित खबर
और खबरें