चुंचुड़ा में कचरे का अंबार, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से हालात बिगड़े

नगर निगम प्रबंधन ने तय किया है कि 65 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सफाई कर्मचारियों को हटाया जायेगा.

By GANESH MAHTO | July 8, 2025 1:33 AM
feature

हुगली. चुंचुड़ा नगर निगम क्षेत्र में अस्थायी सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते शहर के विभिन्न वार्डों में कचरे का ढेर लग गया है. नगर निगम के डस्टबिन (वाट) से कचरा सड़कों पर फैल चुका है और तेज बदबू से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. इस समस्या के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर बेपरवाह होने का आरोप लग रहा है.

मजदूरी बढ़ोतरी और सेवा सुरक्षा की मांग

बोर्ड बैठक में घेराव

पिछले सप्ताह इसी मुद्दे पर नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान कर्मचारियों ने चेयरमैन अमित राय और अन्य पार्षदों को देर रात तक घेर लिया था. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित किया गया और पार्षदों को बाहर निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version