हावड़ा के लोगों को अब आरटीओ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा माल वाही कैरिज और ऑटोरिक्शा परमिट के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे कोलकाता. अब आपको कार परमिट के लिए परिवहन विभाग या आरटीओ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. आप घर बैठे ऑनलाइन कार परमिट के लिए आवेदन कर सकेंगे. वाहन परमिट में बिचौलियों की भूमिका पर कुठाराघात करते हुए परिवहन विभाग ने कार परमिट प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. बताया गया है कि राज्य न केवल परमिट आवेदनों में बल्कि परमिट जारी करने और नवीनीकरण में भी बड़ा बदलाव करने जा रहा है. कार परमिट से संबंधित सेवाएं अब वाहन सॉफ्टवेयर में उपलब्ध होंगी. अधिसूचना में कहा गया है कि कैरिज वाहन और ऑटोरिक्शा के लिए नयी परमिट हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किया जायेगा. यह निर्णय परमिट से संबंधित अनियमितताओं को रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए है. आम जनता की यह शिकायत लंबे समय से रही है कि किसी भी कॉमर्शियल वाहन, चाहे वह बस, ट्रक या ऑटोरिक्शा हो, के लिए रूट परमिट प्राप्त करने में बिचौलियों को खुश करने में लाखों रुपये खर्च करने पड़ते थे. कई बार तो आम जनता धोखाधड़ी का भी शिकार हो जाते हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी. मिली जानकारी के अनुसार सभी वाहन परमिट ””वाहन”” पोर्टल पर अपलोड किये जाने चाहिए. जो परमिट अभी तक डिजिटल नहीं हैं, उनके लिए वाहन मालिकों को करों का भुगतान करते समय या संबंधित लेनदेन करते समय परमिट की मूल प्रति और फोटोकॉपी प्रस्तुत करना आवश्यक होगा. सत्यापन के बाद 96 घंटे के भीतर संबंधित परमिट सिस्टम पर अपलोड कर दिये जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें