पर्यटकों हो रहे परेशान बशीरहाट. भारत-बांग्लादेश के सीमांत इच्छामती नदी के किनारे स्थित टाकी पर्यटन केंद्र राज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल है, जहां इन दिन बिजली के कई खंभों की लाइट खराब होने के कारण शाम होते ही पर्यटन केंद्र का कई हिस्सा अंधकार में डूब जाता है. वहां के कई लाइटें खराब पड़ी हैं. ऐसे में उत्तर 24 परगना ही नहीं बल्कि राज्य के विभिन्न जगहों से टाकी आनेवाले पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर इच्छामती नदी के तट पर स्थित यह पर्यटन केंद्र साल भर पर्यटकों को आकर्षित करता है. इच्छामती नदी के तट से बांग्लादेश के दृश्यों को देखने के अलावा प्राचीन महलों और अन्य प्राकृतिक दृश्य इतने खूबसूरत हैं कि यहां आकर पर्यटक ठहरते हैं. लेकिन यहां लाइट की स्थिति पर सवाल उठ गया है. वहीं दूसरी ओर, इच्छामती नदी के तट पर पर्यटकों को दूसरी ओर स्थित बांग्लादेश का दृश्य देखने के लिए बैठने के लिए बनाये गये कई बेंच की स्थिति भी बदहाल है. टाकी पर्यटन केंद्र आने वाले पर्यटकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में टाकी घूमने आये पर्यटक अर्घ्य मंडल ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर टाकी एक अद्भुत जगह है. बार-बार वह आना चाहते हैं लेकिन इस बार यहां लाइट की व्यवस्था और कुछ बुनियादी ढांचे की समस्याएं हैं. अगर प्रशासन इन पर ध्यान दे तो पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी. इस संबंध में टाकी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन फारुक गाजी ने कहा कि वहां कुछ मरम्मत कार्य चल रहा है, जिस कारण से थोड़ी समस्या आ रही है, जल्द ही लाइट की भी सारी व्यवस्था बेहतर कर दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें