संवाददाता, कोलकाता
मालदा-मुर्शिदाबाद जिले में नदी का कटाव रोकने के लिए 610 करोड़ रुपये खर्च करेगी राज्य सरकार
सिंचाई मंत्री ने कहा कि मालदा-मुर्शिदाबाद जिले में नदी का कटाव रोकने के लिए 610 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम चल रहा है. शुरू से ही डीवीसी ने बैराज में कोई ड्रेजिंग नहीं की और न ही हमें यह बताया कि उनकी गहराई कितनी कम हो गयी है. डीवीसी अपनी विफलता की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर डाल रहा है. डीवीसी के बैराज में गाद जमा हो रहा है, जिसकी वजह से बांधों की गहराई कम हो गयी है, जिसकी ड्रेजिंग करने की जरूरत है. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बार-बार कहने के बाद भी डीवीसी ऐसा नहीं कर रहा है. उन्हाेंने कहा कि इसे लेकर स्वयं मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से कई बार आह्वान किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है