मिडिल ईस्ट में भारतीय उद्यमियों के लिए सुनहरे अवसर

भारतीय व्यापार उद्यमों के लिए मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) में निवेश और उपस्थिति के महत्व पर शुक्रवार को कोलकाता के हेयर स्ट्रीट स्थित निक्को हाउस में ‘प्रभात खबर’ द्वारा एक राउंड टेबल बिजनेस पैनल सत्र का आयोजन किया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 2, 2025 1:59 AM
an image

बिजनेस समिट में बोले व्यवसायी

भारतीय व्यापार उद्यमों के लिए मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) में निवेश और उपस्थिति के महत्व पर शुक्रवार को कोलकाता के हेयर स्ट्रीट स्थित निक्को हाउस में ‘प्रभात खबर’ द्वारा एक राउंड टेबल बिजनेस पैनल सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र में कई प्रमुख उद्योगपतियों ने शिरकत की. इनमें बेंगानी ग्रुप के अध्यक्ष विमल बेंगानी, रतन एक्जिम के एमडी मनोज बगाड़िया, ऑडीटेक के संस्थापक विवेक अग्रवाल, विक्ट्री रोप्स के सीइओ उमेश अग्रवाल, योगानिका के संस्थापक अभिषेक गोयनका, उद्योगपति राजेश गोयल, डॉ अरशद खान, आशीष बुबना सहित अन्य शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम की अध्यक्ष ममता बिनानी ने किया. कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने मिडिल ईस्ट में व्यवसाय करने के कई फायदे गिनाये. उनका कहना था कि दुबई, सऊदी अरब सहित मिडिल ईस्ट के अन्य देशों में व्यवसाय के काफी सुनहरे अवसर हैं. उद्योगपतियों ने इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, मजबूत आर्थिक विकास और युवा आबादी को मध्य पूर्व में व्यवसाय स्थापित करने के प्रमुख लाभों के रूप में रेखांकित किया. यह क्षेत्र तीन महाद्वीपों (यूरोप, एशिया और अफ्रीका) के चौराहे पर स्थित होने के कारण वैश्विक व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version