हिजली के पास कुचलाचाटी प्राथमिक विद्यालय में अनोखी पहल, स्वच्छ विद्यालय और निर्मल विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित
बच्चों का अपना बैंक और अस्पताल
विद्यालय की एक आलमारी ही बच्चों का बैंक है. हर छात्र का एक गुल्लक (जिसे स्थानीय भाषा में ””””लख्खी भाड़”””” कहा जाता है) होता है, जिस पर उसका नाम लिखा होता है. अभिभावक जो भी जेबखर्च देते हैं, बच्चे उसे गुल्लक में जमा करते हैं. यही जमा रकम समय पर उनकी पाठ्य सामग्री की खरीदारी में काम आती है. कुछ बच्चों ने अपने इस पैसे से अभिभावकों के इलाज में भी मदद की है. स्कूल परिसर में एक छोटा-सा अस्पताल भी है, जिसमें एक खाट, एक पंखा और प्राथमिक इलाज की दवाएं रखी गयीं हैं. किसी छात्र की तबीयत बिगड़ने पर तत्काल वहीं प्राथमिक उपचार किया जाता है.प्रधान शिक्षिका की पहल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है