डायमंड हार्बर से त्रिवेणी तक 58 नये जेटी का निर्माण करेगी राज्य सरकार

राज्य सरकार ने दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर से हुगली के त्रिवेणी तक 59 नये जेटी के निर्माण की योजना बनायी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 19, 2025 2:29 AM
an image

कोलकाता. राज्य सरकार ने दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर से हुगली के त्रिवेणी तक 59 नये जेटी के निर्माण की योजना बनायी है. मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने अब तक 28 जेटी घाटों का काम पूरा कर लिया है, जबकि 16 जेटी घाटों का काम सितंबर में पूरा हो जायेगा. परिवहन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विश्व बैंक की मदद से राज्य में यह काम हो रहा है. इसके अलावा राज्य ने केंद्र से 1.5 एकड़ जमीन की मांग की है. राज्य सरकार वहां रो-रो सर्विस शुरू करना चाहती है. इस परियोजना के तहत इन जेटी पर स्मार्ट फेरी सर्विस शुरू की जायेगी. परिवहन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन जेटी का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा करने की योजना है. राज्य परिवहन विभाग के अनुसार पूरी परियोजना की कुल लागत 1100 करोड़ रुपये है. इसमें से 70 फीसदी परियोजना विश्व बैंक की मदद से पूरी होगी और बाकी 30 फीसदी राज्य सरकार देगी. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि पूरी परियोजना को प्राथमिकता दी जा रही है, जेटी घाटों पर अत्याधुनिक सिस्टम लाये जा रहे हैं. घाटों में अत्याधुनिक स्मार्ट गेट सिस्टम लगाये जायेंगे. जेटी घाटों पर कैफेटेरिया बनाने की भी योजना है. जानकारी के अनुसार, जलमार्ग परिवहन के लिए अत्याधुनिक जहाज चलाये जायेंगे, जिनमें 200 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version