जेयू में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर ओबीसी आरक्षण के तहत दाखिला बंद

ओबीसी आरक्षण संबंधित मामला इस समय शीर्ष अदालत में विचाराधीन है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 20, 2025 1:29 AM
an image

ओबीसी आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है

संवाददाता, कोलकाता.

ओबीसी आरक्षण संबंधित मामला इस समय शीर्ष अदालत में विचाराधीन है. कानूनी जटिलता के कारण चालू शिक्षा वर्ष में उच्च शिक्षा में दाखिले को लेकर कई तरह की समस्या आ रही है. इसे देखते हुए जादवपुर विश्वविद्यालय ने कला व विज्ञान विभाग में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर भर्ती प्रक्रिया को बंद कर दिया है. सोमवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से इसकी जानकारी दी गयी. पिछले 16 मई को राज्य के पिछड़ा कल्याण विभाग की ओर से जादवपुर के प्रभारी रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर अदालत में विचाराधीन ओबीसी आरक्षण मामले पर विश्वविद्यालय क्या सोच रहा है, इसकी जानकारी मांगी गयी थी. इस स्थिति में सोमवार को कला व विज्ञान विभाग की भर्ती कमेटी की बैठक हुई. बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जब तक अगला कोई निर्देश नहीं आ जाता है, तब तक भर्ती प्रक्रिया बंद रखी जायेगी. इस बारे में शिक्षकों के संगठन, जूटा के महासचिव पार्थ प्रतीम राय ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर बार-बार उच्च शिक्षा विभाग से जानकारी मांगने पर कोई जानकारी नहीं दी गयी.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी शिक्षा संस्थानों में भर्ती प्रक्रिया को पीछे कर गैर सरकारी शिक्षा संस्थानों को फायदा पहुंचाने का काम सरकार कर रही है. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने भी इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग व पिछड़ा कल्याण विभाग से जानकारी मांगी है. सीयू ने एमटेक में भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है. इसमें ओबीसी के लिए सीटों के आरक्षण का उल्लेख है. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि वे राज्य सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. दाखिले के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है. लेकिन सरकार की ओर से जो जवाब आयेगा, उसके मुताबिक ही आगे का कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version