बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव से सोमवार को उनके रिसड़ा स्थित घर जाकर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्णम को माला पहनायी और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया. ज्ञात हो, 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान पूर्णम भूलवश पाकिस्तान की सीमा में चले गये थे और पाक रेंजर्स के हाथों गिरफ्तार हुए थे
By BIJAY KUMAR | June 3, 2025 10:27 PM
हुगली.
बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव से सोमवार को उनके रिसड़ा स्थित घर जाकर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्णम को माला पहनायी और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया. ज्ञात हो, 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान पूर्णम भूलवश पाकिस्तान की सीमा में चले गये थे और पाक रेंजर्स के हाथों गिरफ्तार हुए थे. बाद में पाकिस्तान से रिहा होकर वह अपने घर लौट आये. मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा : पूर्णम पाकिस्तान में बंदी होने के बाद वह और विपक्ष के नेता दोनों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की थी. मैंने उनकी पत्नी को भरोसा दिया था कि जो करना होगा, करेंगे. उन्हें वापस लायेंगे. गृह मंत्रालय ने बेहतरीन काम किया. घर का बेटा लौट आया है. अब वह देश सेवा करते रहें, यही कामना है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही श्रीरामपुर अदालत में नाबालिग के पक्ष में तृणमूल सांसद और अधिवक्ता कल्याण बनर्जी ने दलील पेश की. इस पर सुकांत मजूमदार ने कहा : यह अच्छी बात है, वह कानून के आदमी हैं और अपना काम कर रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि ऐसी घटनाएं हो क्यों रही हैं? इस अवसर पर पार्षद शशि सिंह झा सहित भाजपा के कई अन्य नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है