घर से तीन किलोमीटर दूर तालाब के किनारे मिला शव
कोलकाता. तीन दिनों से लापता पांचवीं कक्षा की छात्रा का अर्धनग्न शव सोमवार को तालाब से बरामद किया गया. मृत लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी है. बालुरघाट के सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने अपने एक्स हैंडल पर इस बारे में ट्वीट किया. मंत्री ने सवाल उठाया कि गुमशुदगी की शिकायत के बाद भी पुलिस लड़की को क्यों नहीं बचा सकी. दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज प्रखंड के जहरपुकुर से सोमवार दोपहर लापता 11 वर्षीय लड़की का अर्धनग्न शव बरामद किया गया. खबर मिलते ही कुमारगंज थाने के आइसी रामप्रसाद चकलादार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर गया. बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़की पिछले शुक्रवार से लापता थी. परिजनों ने शनिवार को कुमारगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. तीन दिनों बाद नाबालिग का शव घर से करीब तीन किलोमीटर दूर तालाब से बरामद किया गया. परिजनों का आरोप है कि उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी. आइसी रामप्रसाद चकलादार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है