कोलकाता/चंडीगढ़. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा सरकार पर बांग्ला भाषियों को प्रताड़ित करने व बिना किसी कारण हिरासत में रखने का आरोप लगाया था. ममता बनर्जी के इन आरोपों पर हरियाणा के सीएम ने पलटवार करते हुए कहा : सोचिए अगर किसी घर में बिना इजाजत कोई घुस आये, तो मालिक क्या करेगा? बिल्कुल वैसा ही हाल आज देश के कुछ हिस्सों का है, जहां बाहरी घुसपैठिए न सिर्फ रह रहे हैं, बल्कि देश की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं. अब हरियाणा सरकार ने इस पर कड़ा रुख अपना लिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साफ कर दिया है कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है. उनका कहना है कि जो भी अवैध तरीके से यहां रह रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें