हरियाणा के सीएम का ममता पर हमला

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साफ कर दिया है कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है.

By GANESH MAHTO | July 27, 2025 12:52 AM
an image

कोलकाता/चंडीगढ़. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा सरकार पर बांग्ला भाषियों को प्रताड़ित करने व बिना किसी कारण हिरासत में रखने का आरोप लगाया था. ममता बनर्जी के इन आरोपों पर हरियाणा के सीएम ने पलटवार करते हुए कहा : सोचिए अगर किसी घर में बिना इजाजत कोई घुस आये, तो मालिक क्या करेगा? बिल्कुल वैसा ही हाल आज देश के कुछ हिस्सों का है, जहां बाहरी घुसपैठिए न सिर्फ रह रहे हैं, बल्कि देश की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं. अब हरियाणा सरकार ने इस पर कड़ा रुख अपना लिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साफ कर दिया है कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है. उनका कहना है कि जो भी अवैध तरीके से यहां रह रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.

सीएम सैनी ने एक ट्वीट कर लिखा : हरियाणा में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द प्रदेश से बाहर निकाला जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने ममता के रुख को देश की सुरक्षा के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति का नतीजा है.

उन्होंने कहा : यह निंदनीय है कि एक मुख्यमंत्री इस हद तक गिर जाये कि वह देश की सुरक्षा से भी समझौता करने लगे. भारत की एकता, संप्रभुता और संविधान के खिलाफ कोई भी समझौता न हरियाणा में स्वीकार्य है, और न ही देश में. हमारे लिए देश का हित सर्वोपरि है और हमेशा रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version