संवाददाता, कोलकाता
हरियाणा में कई लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनसे मोटी रकम ठगने के बाद हरियाणा से भाग कर कोलकाता आकर छिपे धनराज सिंह नामक युवक को हरियाणा पुलिस ने यहां से गिरफ्तार कर लिया.
मंगलवार शाम को हरियाणा पुलिस ने उसे न्यू मार्केट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. बुधवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां सरकारी वकील अभिजीत चटर्जी ने आरोपी की जमानत का विरोध किया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का आवेदन किया.
अदालत ने इस आवेदन को मंजूर कर आरोपी को चार दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया. हरियाणा पुलिस अदालत के निर्देश के बाद आरोपी को अपने साथ लेकर बुधवार रात को ही हरियाणा के लिए रवाना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है