संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना पुलिस ने एक महिला की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पार्थ दास के रूप में हुई है, जो हालतु का रहने वाला और पेशे से फोटोग्राफर है. पुलिस ने उसके ठिकाने से एक मोबाइल फोन, लैपटॉप और कैमरा जब्त किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी पार्थ दास की पहचान नरेंद्रपुर इलाके की एक तलाकशुदा महिला से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पार्थ ने उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये. जब पीड़िता ने शादी की बात कही, तो आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.
इतना ही नहीं पार्थ ने ब्लैकमेल कर पीड़िता से करीब ढाई लाख रुपये भी ऐंठे. आरोप है कि आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीरें उसके पूर्व पति को भी भेजीं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है