अगले दो दिन दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना

राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके चलते दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 27, 2025 1:47 AM
feature

संवाददाता, कोलकाता

राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके चलते दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी. इसके साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. कोलकाता में भी आफत की आशंका है. शुक्रवार को रथ यात्रा के दिन भी कई जिले प्रभावित हो सकते हैं. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि उच्च चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे तटीय इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है.

यह धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और उत्तरी ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ से गुजरेगा. इसके चलते अगले दो दिनों में दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और भारी बारिश तक की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण बंगाल में इस समय मानसूनी हवाएं काफी सक्रिय हैं. मौसम विभाग ने बताया कि कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से अगले 24 घंटे में समुद्र अशांत रहेगा. मछुआरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों और आसपास के समुद्र में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. हवा की गति 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण गुरुवार को पुरुलिया और झाड़ग्राम में भारी बारिश होने की संभावना है. शेष जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज और आंधी के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, हुगली में भारी बारिश होने की संभावना है. शनिवार को बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है. रविवार से बांकुड़ा, हुगली, पूर्वी बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर में फिर से भारी बारिश होने की संभावना है. यह मंगलवार तक जारी रहेगी. बुधवार को लगभग सभी दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

शुक्रवार से उत्तर बंगाल में भी भारी बारिश का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version