हिंसा के बाद से सहमे हैं शमशेरगंज के लोग, बीएसएफ ने किया रूट मार्च

वक्फ कानून बनते ही मुर्शिदाबाद में लोग हिंसा पर उतर आये हैं. वक्फ कानून को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भड़के हुए हैं. आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. स्थिति को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन को बीएसएफ की मदद लेनी पड़ी है. अब बीएसएफ ने शमशेरगंज में राज्य पुलिस के साथ मिल कर रूट मार्च शुरू कर दिया है.

By BIJAY KUMAR | April 12, 2025 11:29 PM
feature

कोलकाता.

वक्फ कानून बनते ही मुर्शिदाबाद में लोग हिंसा पर उतर आये हैं. वक्फ कानून को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भड़के हुए हैं. आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. स्थिति को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन को बीएसएफ की मदद लेनी पड़ी है. अब बीएसएफ ने शमशेरगंज में राज्य पुलिस के साथ मिल कर रूट मार्च शुरू कर दिया है. इस दौरान ग्रामीण हाथ जोड़कर बीएसएफ से विनती करते नजर आ रहे हैं. लोगों बीएसएफ से अपनी अपनी रक्षा करने की मांग कर रहे हैं और सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

इलाके की कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके घर के दरवाजों को पूरी तरह तोड़ दिया गया है. यहीं नहीं, उनके घर पर पत्थर भी फेंके गये. एक अन्य महिला ने बताया कि हम अपने आपको बिल्कुल भी सुरक्षित महसूस नहीं कर हैं. हमें सुरक्षा दीजिए. राष्ट्रपति शासन लगाइए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version