मेले की जानकारी से संबंधित विशेष वेबसाइट लॉन्च
प्रतिनिधि, हुगली.
श्रावण मास के पहले गुरुवार से प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत होगी. इस बीच, तारकेश्वर धाम में फिर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है. बैद्यबाटी और सेवड़ाफुली के घाटों से गंगाजल लेकर लगभग 40 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करते हुए श्रद्धालु भगवान तारकेश्वर को जल अर्पित करते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर इस बार जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. मंत्री बेचाराम मन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रही हैं. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा में कोई कमी न हो.
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बैद्यबाटी-तारकेश्वर के बीच अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की है. वहीं, मेले से जुड़ी जानकारी के लिए एक विशेष वेबसाइट भी लॉन्च की गयी है, जिसका उद्घाटन मंत्री बेचाराम मन्ना ने किया. जिलाधिकारी मुक्ता आर्य और एसडीओ विष्णु दास भी इस अवसर पर उपस्थित थे. चिकित्सा, स्वच्छता और पेयजल की व्यवस्था भी चाक-चौबंद है. मेले में अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की गयी है. तारकेश्वर नगरपालिका की ओर से हर दिन मंदिर परिसर में सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और मच्छरनाशक दवाओं का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है. 24 घंटे पेयजल सेवा उपलब्ध है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया कि बैद्यबाटी से तारकेश्वर तक जगह-जगह पुलिस सहायता केंद्र, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन निगरानी की व्यवस्था की गयी है. रविवार और सोमवार को बैद्यवाटी–तारकेश्वर रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है