इच्छापुर में गृहिणी की संदिग्ध हालात में हुई मौत, पति को गिरफ्तार किया गया

उत्तर 24 परगना जिले के नोआपाड़ा थाना इलाके के इच्छापुर तेतुलतला आनंदमठ इलाके में एक गृहिणी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 18, 2025 1:27 AM
an image

गृहिणी की गला घोंटकर हत्या का आरोप

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

उत्तर 24 परगना जिले के नोआपाड़ा थाना इलाके के इच्छापुर तेतुलतला आनंदमठ इलाके में एक गृहिणी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. पति पर पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसकी हत्या करने का आरोप लगा है. मृतका का नाम पंपा चटर्जी (43) है. मृतका के परिजनों की ओर से नोआपाड़ा थाने में गृहिणी के पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. गुरुवार सुबह नोआपाड़ा थाने की पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता इच्छापुर मिस्त्रीपाड़ा निवासी सुशांत सरकार ने बताया कि पंपा की शादी 30 साल पहले दीपांकर चटर्जी से हुई थी. दामाद पंपा को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके दामाद के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं. इसीलिए जब भी वह छुट्टियों में अपनी बेटी के घर आते तो वह देखते कि बेटी और दामाद में झगड़े होते रहते हैं. मृतका के पिता का दावा है कि दामाद और उसके पिता ने बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हालांकि, मृतका के ससुर दिलीप कुमार चटर्जी का दावा है कि 2013 में उनकी पत्नी की मौत के बाद से बहू ही उनकी देखभाल कर रही थीं. वह बीमार रहते हैं, फिर उसकी हत्या कैसे कर सकते हैं. मृतका के पति दीपांकर चटर्जी ने कहा कि पत्नी इस बात को लेकर निराश थी कि वह अपनी बेटी की हैदराबाद में पढ़ाई के लिए पैसे कैसे जुटायेगी. उसने हत्या के आरोपों से इनकार किया. दूसरी ओर नोआपाड़ा थाने की पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर मृतका के पति दीपांकर चटर्जी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version