विधाननगर. उल्टाडांगा निवासी राहुल दास की निक्को पार्क में अचानक मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर की है. इस घटना के बाद राहुल के पिता सत्यजीत दास ने अपने बेटे की अप्राकृतिक मौत की जांच की मांग करते हुए पुलिस से संपर्क किया. उन्होंने विधाननगर (दक्षिण) पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करायी और जांच की मांग की. परिवार का दावा है कि राहुल बुधवार सुबह पूरी तरह स्वस्थ घर से निकला था. उसने कॉलेज के छह दोस्तों के साथ निक्को पार्क जाने की योजना बनायी थी. राहुल के पिता ने आरोप लगाया कि निक्को पार्क के अधिकारियों ने समय पर उचित उपचार नहीं दिया. राहुल के पिता ने यह भी दावा किया कि उनके बेटे के शरीर पर कई चोटों के निशान थे. उन्होंने बताया कि उनके बेटे के पैर के अंगूठे में गहरा ज़ख्म था. बाएं हाथ पर चोट के निशान थे और उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया था. विधाननगर (दक्षिण) पुलिस थाना ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पार्क के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि राहुल की मौत कैसे हुई.
संबंधित खबर
और खबरें