मानसून से पहले हावड़ा नगर निगम डेंगू को लेकर हुआ सतर्क

मानसून आने के पहले ही हावड़ा नगर निगम डेंगू को लेकर सतर्क हो गया है

By SUBODH KUMAR SINGH | May 23, 2025 1:37 AM
feature

हावड़ा. मानसून आने के पहले ही हावड़ा नगर निगम डेंगू को लेकर सतर्क हो गया है. डेंगू की रोकथाम के लिए निगम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. यह जानकारी निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने दी. उन्होंने बताया कि सफाई विभाग के कर्मचारी पिछले साल की तरह इस साल भी अभियान चलायेंगे. ये कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को सचेत करेंगे. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि आवासीय भवनों और बस्ती इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि दोनों जगहों पर पानी जमा रखा जाता है. सफाई विभाग के कर्मचारी लीफलेट भी बांटेंगे. उन्होंने लोगों से अपील कि वे किसी भी हाल में पानी को जमा नहीं रखें और बुखार होने पर दवा विक्रेता की दी हुई दवा न खाकर डॉक्टर से परामर्श लें. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष निगम इलाके में डेंगू की चपेट में एक हजार से अधिक लोग आये थे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version