डेंगू से बचाव के लिए हावड़ा नगर निगम का अभियान

डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अस्थायी कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को सचेत कर रहे हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 11, 2025 1:51 AM
an image

संवाददाता, हावड़ा.

डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अस्थायी कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को सचेत कर रहे हैं. हाल ही में डेंगू विजय अभियान के तहत एक रैली निकाली गयी थी, जिसमें स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया.

स्कूलों में भी जागरूकता अभियान

अब निगम की ओर से शहर के स्कूलों में भी अभियान चलाया जा रहा है. विद्यार्थियों को डेंगू से बचने के उपाय बताये जा रहे हैं. उन्हें यह भी सिखाया जा रहा है कि वे खुद डेंगू के बारे में जानें और अपने अभिभावकों को भी इस बीमारी से बचाव की जानकारी दें.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में पानी नहीं जमने दें. उन्होंने कहा कि इस मौसम में डेंगू का खतरा सबसे अधिक रहता है क्योंकि बारिश लगातार हो रही है और जगह-जगह पानी जमा हो रहा है. ऐसे में खुद को सचेत रखना जरूरी है. अगर किसी को बुखार या अन्य शारीरिक तकलीफ होती है, तो बिना डॉक्टर के परामर्श के दवा नहीं लेनी चाहिये. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि दवा दुकान से दवा लेकर न खायें, बल्कि डॉक्टर को दिखायें और नजदीकी निगम के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर खून की जांच अवश्य करवायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version