हावड़ा ः केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग

डोमजूर थाना क्षेत्र के उत्तर झापड़दा इलाके में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 22, 2025 1:06 AM
an image

लपटों ने पास में स्थित रंग कारखाने को भी लिया चपेट में

15 इंजनों की मदद से दमकल कर्मियों ने नियंत्रित की आग

संवाददाता, हावड़ा

डोमजूर थाना क्षेत्र के उत्तर झापड़दा इलाके में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि महज 15 मिनट में पूरे फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की भयावहता के कारण उसे नियंत्रित करना दमकलकर्मियों के लिए अत्यंत कठिन साबित हुआ. आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थीं कि दमकलकर्मी यह भी तय नहीं कर पा रहे थे कि पानी का छिड़काव किस दिशा से किया जाये. राहत की बात यह रही कि फैक्ट्री के आसपास कोई रिहायशी इलाका नहीं था. हालात बेकाबू होते देख मौके पर पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) और आपदा प्रबंधन समूह की टीमें भी पहुंच गयीं. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी था.

उत्तर झापड़दा में आसफिया केमिकल फैक्ट्री लगभग 5000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है. सोमवार को सामान्य कामकाज चल रहा था, तभी अपराह्न करीब 3:40 बजे फैक्ट्री के एक हिस्से से धुंआ निकलता दिखाई दिया. फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों और श्रमिकों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री के अंदर धमाके होने लगे और आग ने पूरे फैक्ट्री को घेर लिया. पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया. जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के अंदर 100 से अधिक तेल टैंकरों का भंडारण था. घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीमों ने आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग की प्रचंडता के आगे उनकी कोशिशें मुश्किल साबित हो रही थीं. इसी बीच, आग की लपटों ने फैक्ट्री के पास स्थित एक रंग कारखाने को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गयी और दमकलकर्मियों को कुछ देर के लिए अपना काम रोकना पड़ा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फैक्ट्री के आसपास की दीवारों को तोड़कर आग बुझाने का प्रयास तेज किया गया.

डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन कुमार घोष ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने के सही कारणों का पता फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा. गौरतलब रहे कि हाल ही में डोमजूर में एक ऑयल फैक्ट्री में भी आग लगने की घटना सामने आयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version