हावड़ा-पुरुलिया मेमू पैसेंजर ट्रेन सोमवार से होगी रवाना

लमंत्री ने शुक्रवार को 68121/ 68122 हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा मेमू पैसेंजर ( वाया मोसाग्राम) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By SUBODH KUMAR SINGH | June 29, 2025 1:12 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

रेलमंत्री ने शुक्रवार को 68121/ 68122 हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा मेमू पैसेंजर ( वाया मोसाग्राम) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, हालांकि हावड़ा-पुरुलिया मेमू पैसेंजर की नियमित सेवाएं अगले सोमवार (30 जून) से शुरू होगी. जबकि मंगलवार (1 जुलाई) से, पुरुलिया-हावड़ा मेमू पैसेंजर की नियमित सेवा शुरू होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 68121हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा मेमू पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलेगी. इसी तरह से 68122 पुरुलिया-हावड़ा मेमू पैसेंजर शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन रवाना होगी. यह ट्रेन पुरुलिया से हावड़ा के मध्य 283 किमी. की दूरी तय करेगी. यह ट्रेन पुरूलिया से हावड़ा के मध्य 50 स्टेशनों पर रुकेगी.

इस नयी व्यवस्था से मसाग्राम स्टेशन अब दक्षिण पूर्व रेलवे की बांकुड़ा-मसाग्राम लाइन को पूर्व रेलवे की हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड से जोड़ देगा. यह सेवा पुरुलिया, बांकुड़ा, हुगली और हावड़ा जिलों में पर्यटन, औद्योगिक गतिविधियों और आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version