लॉकअप में भी हुमायूं का उत्पात, पुलिस अधिकारी पर किया हमला

कोर्ट से पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद भी हुमायूं ने पुलिसकर्मियों पर हमले किये.

By SANDIP TIWARI | June 1, 2025 12:55 AM
feature

बनगांव. पूर्व बर्दवान के मेमारी में अपने माता-पिता की हत्या के बाद उत्तर 24 परगना के बनगांव स्थित एक मदरसे में चार लोगों पर चाकू से हमला करने वाले गिरफ्तार इंजीनियर हुमायूं कबीर ने पुलिस लॉकअप में भी उत्पात मचाया. कोर्ट से पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद भी हुमायूं ने पुलिसकर्मियों पर हमले किये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लॉकअप में उससे पूछताछ करने गये कई पुलिसकर्मियों पर उसने हमला किया और उन्हें परेशान किया. उसने एक पुलिस अधिकारी को घूंसा मारकर उनका चश्मा तोड़ दिया और उनके शरीर पर सब्जी भी फेंकी. बार-बार पूछताछ के लिए जाने पर पुलिस अधिकारी उसके हमले के शिकार हो रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद पहली रात ही उसने एक पुलिस अधिकारी पर सब्जी फेंक दी थी. एक पुलिसकर्मी का पैर भी हुमायूं के हमले से जख्मी हो गया है. शनिवार को बनगांव थाने की पुलिस ने उसे मेमारी थाने के हवाले कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version