कोलकाता. पार्टी से अंतिम चेतावनी मिलने के बाद तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर के तेवर नरम पड़ गये. रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसी तरह का विवादित बयान से वह दूर रहना ही पसंद करेंगे. पार्टी के अनुशासन को मानने की वह पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि कभी-कभी गुस्से में वह कुछ बोल जाते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि वह पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं. पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं है. उनका कहना था कि आमलोगों को कोई गुमराह करता है या अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रशासनिक क्षमता का उपयोग करता है, उस समय ही वह अपना मुंह खोलते हैं. उन्होंने कहा : पार्टी ने मुझे चेतावनी दी है, मेरी कोशिश होगी कि पार्टी की छवि को अच्छा बनाये रखें. उनका साफ कहना था कि जब तक वह पार्टी से जुड़े हुए हैं, तब तक तो निर्देश का पालन करना ही होगा.
संबंधित खबर
और खबरें