रेडीमेड कपड़ों के आयात पर रोक बांग्लादेश सीमा पर फंसे सैकड़ों ट्रक

भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश से कुछ खास वस्तुओं के सड़क मार्ग से आयात पर अचानक रोक लगाने के कारण बेनापोल और पेट्रापोल सीमा पर बड़ी संख्या में व्यापारिक वाहन फंस गये हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 20, 2025 1:09 AM
an image

प्रतिनिधि, बनगांव.

भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश से कुछ खास वस्तुओं के सड़क मार्ग से आयात पर अचानक रोक लगाने के कारण बेनापोल और पेट्रापोल सीमा पर बड़ी संख्या में व्यापारिक वाहन फंस गये हैं. हालांकि, घोजाडांगा भूमि बंदरगाह पर व्यापार सामान्य रूप से जारी है. पेट्रापोल पोर्ट के सूत्रों के अनुसार, इस प्रतिबंध से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. सोमवार को भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और 36 ट्रक पेट्रापोल भूमि बंदरगाह पर फंसे रहे. इस बारे में पेट्रापोल सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त दिव्येंदु दास ने बताया कि रेडीमेड कपड़ों के आयात पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया है, जिसका असर पेट्रापोल बंदरगाह पर पड़ रहा है. बंदरगाहों के माध्यम से वस्त्रों का आयात करने से लागत बढ़ेगी और अधिक समय लगेगा.

वहीं, बेनापोल सीएंडएफ एजेंट स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव साजिदुर रहमान ने कहा कि भारत ने भूमि बंदरगाहों के माध्यम से कपड़ों की सामग्री के आयात पर प्रतिबंध लगा दी है. इसी वजह से कपड़ों से भरे 36 ट्रक बेनापोल भूमि बंदरगाह पर खड़े हैं. सीमा व्यापार से जुड़े चालक, कुली और व्यापारी इस प्रतिबंध को लेकर चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version