तृणमूल छोड़ कर सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

मालदा जिले के वैष्णवनगर में टीएमसीपी व युवा तृणमूल के कई नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 10, 2025 1:33 AM
an image

कोलकाता. मालदा जिले के वैष्णवनगर में टीएमसीपी व युवा तृणमूल के कई नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये. वैष्णवनगर विधानसभा भाजपा एक नंबर मंडल अध्यक्ष अमरनाथ घोष के नेतृत्व में योगदान शिविर का आयोजन किया गया था. घोष ने बताया कि जो लोग तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं, वे तृणमूल से ऊब चुके थे क्योंकि तृणमूल का मतलब ही भ्रष्टाचार है. तृणमूल छोड़ कर आनेवाले एक कार्यकर्ता ने कहा कि वह टीएमसीपी से जुड़े हुए थे. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के कारण बड़ी संख्या में शिक्षकों की नौकरी चली गयी. इसे वह कभी नहीं भूल पायेंगे. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भाजपा में वह शामिल हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version