उलबेड़िया: पत्नी की मौत के बाद पति ने की आत्महत्या

उलबेड़िया के राजापुर थाना अंतर्गत खालिसनी के मालपाड़ा इलाके में पत्नी की मौत के वियोग से परेशान एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 27, 2025 1:06 AM
feature

हावड़ा. उलबेड़िया के राजापुर थाना अंतर्गत खालिसनी के मालपाड़ा इलाके में पत्नी की मौत के वियोग से परेशान एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान सुब्रत दास (64) के रूप में हुई है. यह घटना तब सामने आयी जब केवल पांच दिन पहले उनकी पत्नी तनुश्री दास (55) ने भी इसी तरह आत्महत्या की थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, सुब्रत दास की मालपाड़ा में एक गहने की दुकान थी और वह सूद का कारोबार भी करते थे. बताया जा रहा है कि उन्हें अपने व्यवसाय में काफी नुकसान हो रहा था. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी पत्नी को व्यवसाय में हो रहे घाटे के बारे में बताया था, जिसके बाद पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी. पत्नी की मौत के बाद सुब्रत काफी परेशान रहने लगे थे. सोमवार सुबह उनके बेटे ने देखा कि सुब्रत का शव छत पर फंदे से लटक रहा है. पुलिस ने बताया कि उनकी कमीज की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. नोट में सुब्रत ने लिखा है कि व्यवसाय में नुकसान और कर्ज के कारण वह अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version