कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना क्षेत्र के अहिरन मठपाड़ा गांव में पति ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी रेशमी बीबी का उस्तरे से गला रेत कर हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाली घटना रेशमी के तीन बच्चों के सामने हुई. आरोपी पति मोसिबुल शेख फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मृतका की बहन नूरबानु बीबी और बड़े बेटे सकीरुल शेख के अनुसार, मोसिबुल लंबे समय से विदेश में रह रहा था और हाल ही में घर लौटा था. घर लौटने के बाद से वह रेशमी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था. सकीरुल ने बताया कि सोमवार सुबह उसके पिता ने उसकी मां को उसकी आंखों के सामने ही उस्तरे से काट डाला. परिजनों ने बताया कि रेशमी बीबी बीड़ी बनाकर अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी. आरोपी पति पिछले तीन महीने से बच्चों को फोन पर धमका रहा था और घर खर्च के लिए पैसे भी नहीं भेज रहा था. इस घटना से तीनों बच्चे अनाथ हो गये है. बताया जा रहा है कि बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और रेशमी बीबी को खून से लथपथ पाया. सूचना मिलते ही अहिरन चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें