मैं कहीं नहीं जा रहा, बंगाल को हिंसा मुक्त बनाने के लिए काम करूंगा : राज्यपाल

पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति के अपने मूल्यांकन पर बोस ने कहा कि हिंसा और भ्रष्टाचार की घटनाओं के कारण राज्य का बौद्धिक कद घट गया है. उन्होंने कहा, ‘बंगाल एक महान राज्य है जिसका समाज बेहद सभ्य है.

By SANJAY KUMAR SINGH | June 3, 2025 2:08 AM
an image

पद से हटाये जाने की अटकलों को सीवी आनंद बोस ने किया खारिज, बोले- नयी ऊर्जा के साथ काम करूंगाएजेंसियां, कोलकाता

उन्होंने कहा: बंगाल ने मुझे नया जीवन दिया है. मैं गांवों में जाकर विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारा और दोस्ती स्थापित करने के लिए काम करूंगा तथा हिंसा के खिलाफ लड़ूंगा. मेरे पास करने के लिए बहुत काम है. बोस (74) ने स्वीकार किया कि वह इस तरह (पद से हटने) की अटकलों से ‘थोड़ा परेशान’ थे, लेकिन ‘दिल्ली में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों’ ने उन्हें इन पर ध्यान न देने की सलाह दी है. उन्होंने कहा: चूंकि आपने सवाल (पद से हटाये जाने के बारे में) पूछा है, इसलिए मैं आपको बता सकता हूं कि मुझे दिल्ली में जिम्मेदार लोगों से फोन आया है. उन्होंने मुझसे ऐसी अफवाहों को पूरी तरह से नजरअंदाज करने और अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए कहा है. मुझे यहां शुरू किए गए मिशन में पूरी ताकत से जुटने के लिए कहा गया है.’ राज्यपाल ने कहा: मेरा मिशन बंगाल के लोगों के बीच अधिक से अधिक जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा. मेरा उद्देश्य हिंसा मुक्त बंगाल की स्थापना के लिए अथक प्रयास करना है.

तरीकों का इस्तेमाल करेंगे कि इस मुद्दे का उचित तरीके से निपटारा हो.’’

बोले राज्यपाल- मुर्शिदाबाद व मालदा की घटनाएं परेशान करने वाली थीं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version