कालीगंज बम विस्फोट : मृत बच्ची की मां बोली- हो सीबीआइ जांच

नदिया जिले के कालीगंज में 10 वर्षीय तमन्ना खातून की मौत कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं की जीत के जुलूस से फेंके गये बम से होने के बाद उसकी मां सकीना बीबी ने मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है.

By BIJAY KUMAR | June 24, 2025 11:14 PM
an image

कल्याणी.

नदिया जिले के कालीगंज में 10 वर्षीय तमन्ना खातून की मौत कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं की जीत के जुलूस से फेंके गये बम से होने के बाद उसकी मां सकीना बीबी ने मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है. यह बर्बर घटना सोमवार को कालीगंज विधानसभा क्षेत्र के पलाशी के मोलंडी गांव में हुई थी. मंगलवार सुबह कृष्णानगर पुलिस जिला अधीक्षक ने सकीना बीबी से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. हालांकि, गुस्से में सकीना बीबी ने कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी और सीबीआइ जांच की मांग करेंगी. मृत बच्ची के पिता ने भी गुस्से में कहा कि पुलिस में आरोपियों को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल ने जीत के जुलूस से उनके घर पर बम फेंका और उनकी बेटी की हत्या कर दी, क्योंकि उनके परिवार ने माकपा का समर्थन किया था. सकीना बीबी ने बताया : हम सीपीएम से हैं, इसलिए उन्होंने हमारे घर पर बम फेंका. मैंने देखा कि किसने बम फेंका. मैं उन सभी चेहरों को जानती हूं, सभी तृणमूल के हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि सिर्फ चार लोगों को ही क्यों गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने दोहराया कि यदि पुलिस बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो वह अदालत जाएंगी और सीबीआई जांच की मांग करेंगी. गांव के लोगों का कहना है कि इस घटना के लिए तृणमूल जिम्मेदार है. मोलंडी गांव के निवासी बादशाह शेख ने आरोप लगाया कि मतगणना समाप्त होने से पहले ही तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष देवव्रत मुखर्जी के आदेश पर तृणमूल की जीत की खुशी में बम फेंके जाने लगे. उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने माकपा समर्थकों को भगाना शुरू कर दिया और लोग डर के मारे छिपने लगे. उसी दौरान, उन्होंने माकपा समर्थक इस परिवार की लड़की को निशाना बनाया और जानबूझ कर बम फेंककर उसे मार डाला.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version