रेलवे के गौरवशाली सफर में रेलकर्मियों के साथ यात्रियों का भी महत्वपूर्ण योगदान – संजीव कुमार

1 जनवरी 1925 को हुई थी हावड़ा मंडल की स्थापना

By SANDIP TIWARI | April 16, 2025 10:56 PM
an image

1 जनवरी 1925 को हुई थी हावड़ा मंडल की स्थापना हावड़ा मंडल के सौ वर्ष पूरे होने पर डीआरएम ने जारी किया लोगो हावड़ा. हावड़ा मंडल के स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर डीआरएम संजीव कुमार ने लोगो जारी किया है. उन्होंने कहा कि सौ वर्षों की इस यात्रा में यहां के कर्मचारियों, अधिकारियों, संविदा कर्मचारियों के साथ यात्रियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है. हमें गर्व है कि हावड़ा मंडल एक ऐसा स्टेशन है, जहां से रोजाना 15 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. हावड़ा मंडल के इस एक स्टेशन पर सफर करने वाले कुल यात्रियों की संख्या कई मंडल में रोजाना सफर करने वाले कुल यात्रियों की संख्या से भी ज्यादा है. उक्त बातें हावड़ा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने कहीं. बुधवार को हावड़ा मंडल के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने मंडल के सौ वर्षों के ऐतिहासिक गौरव यात्रा की जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि एक जनवरी 1925 को ईस्ट इंडियन रेलवे को तत्कालीन ब्रिटिश भारतीय सरकार ने अपने अधीन कर लिया था और फिर हावड़ा समेत छह मंडलों का गठन किया गया था. उन्होंने हावड़ा मंडल के “सेवा के 100 गौरवशाली वर्ष” के लोगो का अनावरण भी किया. इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (संचालन), अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) और हावड़ा मंडल के वरिष्ठ शाखा अधिकारियों की उपस्थिति रहे. डीआरएम ने बताया कि ऐतिहासिक शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में मंडल में एक माह तक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान हावड़ा से रवाना होनेवाली ईएमयू ट्रेनों के कोचों को ऐतिहासिक विरासत को दर्शाने वाली तस्वीरों से सजाया जायेगा. राजधानी एक्सप्रेस के इंजन को विरासत-थीम वाली पेंटिंग से सजाने के साथ एक स्मारक डाक टिकट और कैसेट जारी होगा. साथ ही नये डीआरएम भवन, आरपीएफ बैरक और हावड़ा ऑर्थोपेडिक अस्पताल में कर्मचारियों के कल्याण के लिए सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही प्रभात फेरी, स्वच्छता श्रमदान अभियान चलेगा. श्री कुमार ने इस दौरान मंडल की बुनियादी ढांचा को विकसित किये जा रहे परियोजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने मंडल के विजन और भविष्य के लक्ष्यों को रेखांकित किया और आश्वासन दिया कि यात्री सुविधाओं और परिचालन दक्षता को और बेहतर बनाने के लिए हर प्रयास जारी रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version