भारी बारिश और डीवीसी से पानी छोड़े जाने से दक्षिण बंगाल में बाढ़ की स्थिति
ई जिलों में भारी बारिश के बाद दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा पानी छोड़े जाने से राज्य में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, डीवीसी ने अब 55 हजार क्यूसेक की दर से पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. कई नदियों का जलस्तर बढ़ने से राज्य सचिवालय नबान्न चिंतित है.
By BIJAY KUMAR | June 21, 2025 9:57 PM
कोलकाता.
कई जिलों में भारी बारिश के बाद दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा पानी छोड़े जाने से राज्य में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, डीवीसी ने अब 55 हजार क्यूसेक की दर से पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. कई नदियों का जलस्तर बढ़ने से राज्य सचिवालय नबान्न चिंतित है. नबान्न सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर मुख्य सचिव ने डीवीसी के अधिकारियों से बात की है. मुख्य सचिव ने डीवीसी अधिकारियों को पानी छोड़ने से पहले राज्य से विचार-विमर्श करने का संदेश भेजा है.
आज से फिर भारी बारिश की चेतावनी
दक्षिण बंगाल के इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
सीएम ने दिया सतर्कता बरतने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है